चक्रधरपुर, मार्च 5 -- चक्रधरपुर। आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर चक्रधरपुर रेलवे मंडल कार्मिक विभाग की और से आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों के तहत बुधवार को भारत स्काउट्स एंड गाइड चक्रधरपुर के जागृति केंद्र में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के चिकित्सक डॉ नंदिनी ने किया। रांगोली प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न विभाग के 6 टीमों ने भाग लिया और रंगोली के आकर्षक आकृतियां बनाई। ग्रुप में एस एंड टी विभाग के आकांक्षा गुड़िया और कविता कुमारी , शीर्षा एंड स्मिता और ओनिला एंड शिल्पी, इंजीनियरिंग विभाग के शीतल एंड अनुपमा, मेडिकल के मंजू तिर्की और संगीता का ग्रुप शामिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...