चक्रधरपुर, जून 16 -- चक्रधरपुर। हाथियों को ट्रेन के टक्कर से बचाने के लिए रेलवे की और से चक्रधरपुर रेल मंडल में लगाए जा रहे एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम का चक्रधरपुर में दूसरे दिन भी ट्रायल किया गया। सोमवार सुबह 9 बजे से शुरू किए गए दूसरे दिन अथवा अंतिम दिवस पर दो हाथियों को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर रेल पटरी के पोल संख्या 308 और 309 के बीच हाथियों को 200 मीटर की दूरी से विचरण कराते हुए किया गया। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीएसटीई प्रोजेक्ट विकास कुमार पटेल और खगड़पुर के सी एस सिंह की मौजूदगी में किए ट्रायल के दौरान कंट्रोल रूम में एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम का सभी तकनीकी डेटा संग्रह किया गया। लगभग 12 बजे समाप्त हुए एआई एलिफेंट इंट्रूशन डिटेक्शन सिस्टम ट्रायल के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से आरपीएफ, जीआर सहित वन वि...