चक्रधरपुर, फरवरी 20 -- चक्रधरपुर।कोल्हान सामाजिक जागृति मंच का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सिंहभूम की सांसद जोबा माझी से मुलाकात किया और चक्रधरपुर में ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा कि चक्रधरपुर में 22 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में कुंवर यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गइई, वहीं 24 जनवरी को सुभाष कुमार वर्मा नामक रेल कर्मी की मौत हो गई। इसके आलावा हर रोज शहर में आये दिन दुर्घटना होती रहती है, जिसमें लोग घायल हो रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में आये दिन नए नए मॉल खुल रहे है, जिस कारण शहर में ट्राफिक बढ़ रही है, लेकिन ट्राफिक व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। मंच ने सांसद से चक्रधरपुर में ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कदम उठाने की मांग की है। मांग पत्र सौ...