चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय भवन परिसर में रविवार को झारखण्ड राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष सदानन्द होता के उपस्थिति मे झारखण्ड लोकल बॉडीज एम्पलाइज फेडरेशन की बैठक हुई। बैठक में चक्रधरपुर नगर परिषद के कर्मियों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुआ। बैठक मे कर्मियों के नियमितीकरण, पीएफ एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के वेतन भुगतान एवं संगठन को लेकर चर्चा हुआ। मौके पर सदानन्द होता ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारियों के समस्याओं के लेकर सरकार गंभीर नही दिखती हैं। शहर को स्वच्छ रखने में नगर के सफाई कर्मी दिन रात लगें रहतें है। उन्होने कहा कर्मियों के नियमितीकरण, पीएफ की कटौती तथा समय पर वेतन भुगतान एवं फेडरेशन के गठन को लेकर आगामी बैठक को लेकर चर्चा किया। इस बैठक में झारखंड राज्य लोको बॉडीज एम्पलाइज फे...