समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- चक्रधरपुर (झारखंड)। प. सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एनएच-75 ई चेकनाका के पास खड़े ट्रक से गुरुवार दोपहर चालक का शव मिला है। मृतक कारू पासवान (50 वर्ष) बिहार के समस्तीपुर का रहनेवाला था। ट्रक मालिक भी बिहार का निवासी है। दोपहर तीन बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि चालक ट्रक के केबिन में मुंह के बल गिरा है। इसके बाद लोगों ने चक्रधरपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की जांच में चालक मृत मिला। पुलिस ने ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर से मालिक को फोन कर जानकारी दी। कोलकाता से माल लेकर आया था चक्रधरपुर : बताया जाता है कि ट्रक चालक कोलकाता से माल लेकर चक्रधरपुर बुधवार को पहुंचा था। चक्रधरपुर के गजियागली में माल खाली कर ट्रक को चेकनाका के पास लाकर खड़ा कर दिया। रात्रि करीब साढ़े 10 बजे मालिक को भी फोन कर माल खाली होने की सूचना दी। लेकिन, गुरु...