चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती में ओड़िया समुदाय के लोगों द्वारा पांच दिवसीय पवित्र विष्णु पंचक व्रत धूमधाम से किया जा रहा हैं। व्रत के चौथे दिन मंगलवार को महिलाएं नदी किनारे पूजा अर्चना कर भगवान विष्णु की अह्वान करती नजर आई। ओड़िया समुदाय के लोग कार्तिक माह को सबसे पवित्र माह मानते हैं तथा कार्तिक माह के अंतिम पांच दिनों तक पंचक व्रत का पालन करते हैं। इस दौरान महिलाएं कार्तिक माह में दशमी से लेकर पूर्णिमा तक ब्रह्म मुहूर्त में स्थान कर पूजा-अर्चना करती हैं।पंचक पर पांच दिनों तक महिलाएं अहले सुबह संजय नदी में स्नान कर पूजा करने के साथ प्रसाद का वितरण करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...