चक्रधरपुर, अक्टूबर 17 -- मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा उपभोक्ता अधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी शिक्षकों को उपभोक्ता अधिकारों, शिकायत निवारण प्रणाली तथा डिजिटल माध्यमों से न्याय प्राप्ति की प्रक्रिया से अवगत कराना था। इस अवसर पर आयोग के सदस्य राजीव कुमार मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित शिक्षार्थियों को उपभोक्ताओं से जुड़ी विभिन्न पोर्टल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता अपने अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें घर बैठे दर्ज कर सकता है और शिकायत की प्रगति की निगरानी भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पारदर्शिता और तत्परता उपभोक...