चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर में शुक्रवार को धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। आज ही के दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी सारे जहां में लोग जशन ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मानाते हैं। जुलूस ए मोहम्मदी शहर चक्रधरपुर के बांग्लाटाड़, दंदासाई, कोलसाई, अंसरनगर, मोजाहिद नगर, पुराना वार्ड नम्बर 10, लोको, चांदमारी, पोटका, आदि क्षेत्रों से हर्षोल्लास के साथ हजारों की संख्या में धार्मिक झंडों के साथ निकाली गई। सभी जगहों की जुलूस ए मोहम्मदी चक्रधरपुर पवन चौक पहुचा। जिसके बाद जुलूस जामा मस्जिद के बाद असलम चौक पहुंचा। जिसके बाद असलम चौक पर लोगों के बीच खिचड़ा, शरबत, मिठाई, फ्रुट आद...