चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को धान अधिप्राप्ति को लेकर अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने कर्मियों और किसानों के साथ बैठक की। बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि सोमवार से धान की खरीदारी जिला में शुरु हो गया हैं। लेकिन चक्रधरपुर में 17 दिसंबर को गोपीनाथपुर लैम्पस में धान अधिप्रापित केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। उसके बाद क्षेत्र के किसान लैम्पस में बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल बोनस सहित सामान्य श्रेणी के धान के लिए समर्थन मूल्य 2450 रुपये, ए ग्रेड श्रेणी के धान के लिए समर्थन मूल्य 2470 रुपये बोनस सहित निर्धारित हैं। सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समर्थन मूल्य का फायदा किसानों को पहुंचाना है। ताकि किसी भी किसान के द्वारा इस समर्थन मूल्य के नीचे अ...