चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के स्टेशनों के बोर्ड में हो बारंग क्षितिलिपि में नाम अंकित करने एवं ट्रेनों के आवागमन संबंधी उद्घोषणा करने की मांग पर गुरूवार को आदिवासी हो समाज महासभा केंद्रीय कमिटी के तत्वाधान एक रैली निकालकर चक्रधरपुर के डी आर एम को एक ज्ञापन सौंपा। इस रैली मनोहरपुर, सोनुआ, गोइलकेरा , चक्रधरपुर चाईबासा इत्यादि अंचल के सैकड़ों लोग शामिल हुए। महासभा की और से घाघरा स्टेशन में पूर्व में बारंग क्षितिलिपि में लिखे स्टेशन के बोर्ड से नाम हटा दिए जाने का विरोध किया। डी आर एम से एक माह के भीतर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...