चक्रधरपुर, मार्च 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर मुनिबाबा धर्मशाल परिसर में शानिवार की देर शाम श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन हुआ। जहां जमशेदपुर, राउरकेला तथा कोलकाता से आए कलाकारों ने बाबा श्याम की भजन प्रस्तुत किया। कलाकारों ने श्याम बाजा थाणे आनो है... होली खेल रहे नंद लाल..., आज ब्रज में होली रे रसिया..., राधा रसिक बिहारी लाल के होली उत्सव से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का गुणगान किया। इससे माहौल भक्तिमय बन गया। बाबा श्याम की भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहें। वहीं फाल्गुल महोत्सव से पूर्व श्री श्याम बाबा की पूजा-अर्चना की गई। श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया था, बाबा को छप्पन भोग चढ़ाएं गए। तत्पश्चात पंडित द्वारा इत्र वर्षा, फूलों की होली और रंग-गुलाल की होली से बरसात किया गया। जहां श्रद्धालु बाबा श्याम के चर...