चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल हैल्थकेयर सर्विसेस स्टेंडिंग कमेटी के लिए कमेटी के सदस्यों को मनोनित किया है। कमेटी में चक्रधरुपर मंडलल के एडीआरएम, सीएमएस, सनियिर डीईई(जी),सिनियर डीएफएम(प्रभारी) और सिनियर डीपीओ(प्रभारी) को मनोनितकिया गया है। रेलवे के आदेशानुसार कमेटी को दिए विभिन्न कमेटियों के लिए भी सदस्यों को मनोनित किया गया जिसमें मेंस यूनियन की ओर से प्रस्तावित उम्मीद लाभार्थी के मनोनित किए गए सदस्यों में टाटानगर के रवि कु मार, राजेश कुमार दुबे, चक्रधरपुर के सीबी मिश्रा, इंद्रदेव पाश्वान, बंडामुंडा के एआर राय और एस वी एन मूर्ति शामिल हैं। ओबीसी रेलवे कर्मचारी के संघ के द्वारा मनोनित किए गए पेंसनर लाभार्थियों के लिए गठन किए गए सदस्यों में टाटानगर के मुद्रिका प्रसाद, अर्जून साहू, चक्रधरपुर के एम प्रसाद...