चक्रधरपुर, फरवरी 13 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रथम मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में प्रतिनिधियों ने ट्रेनों के लेटलतीफी और यात्री सुविधाओं का मुद्दा उठाया। महीनों से चल रहे ट्रेनों के लेटलतीफी का दंश से मंडल के यात्रियों को शीघ्र उबारने का आग्रह किया। गुरुवार को तय समय के अनुसार साढ़े ग्यारह बजे डीआरएम समागार में 10 सदस्यों की उपस्थिति में सलाहाकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रबंधक तरुण हुरिया ने किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी संचालन में आयोजित बैठक का शुभारंभ प्रतिनिधियों के स्वागत एवं मंडल में चल रहे विकास कार्यो, उपलब्धियों को विस्तृत स्लाईड प्रोजेक्टर की प्रस्तूति के साथ किया गया। सरायकेला मुख्यालय को रेलमार्ग से जोड़ने की उठी मांग बैठक में सरायकेला खरसांवा चेंबर आफ कामर्...