जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- हाथियों की सुरक्षा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन गंभीर है। चक्रधरपुर मंडल में नौ जगह हाथियों की आवाजाही के लिए अंडरपास बनाने का आदेश हुआ है। रेलवे ऐसी जगह पर अंडरपास बनाएगा, जो वन विभाग से एलीफेंट जोन में चिह्नित है। रेलवे नौ जगह पर अंडर पास 143 करोड़ से ज्यादा रकम खर्च करने वाला है। दक्षिण पूर्व जोन ने हाथियों के लिए अंडरपास बनाने का टेंडर निकाला है, ताकि लाइन के नीचे अंडरपास जल्द बन सके। मालूम हो कि, चक्रधरपुर मंडल के झारखंड और ओडिशा स्थित लाइन पर अक्सर हाथियों के ट्रेन की चपेट में आकर मौत की घटनाएं होती है। इससे रेलवे और वन विभाग के बीच अंडर पास बनाने पर सहमति बनी थी। इधर, दक्षिण पूर्व जोन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और सुरक्षित परिचालन योजना से लाइन के नीचे सबवे बनाने और मेटल बीम बैरियर लगाने का आदेश हुआ था। इ...