जमशेदपुर, जून 18 -- दक्षिण पूर्व जोन के रेल महाप्रबंधक एके मिश्रा 19 व 20 जून को चक्रधरपुर मंडल का निरीक्षण करेंगे। रेल जीएम झारसुगुड़ा व अन्य स्टेशनों के आसपास शुरू विकास कार्यों का जायजा लेंगे। वहीं, सुरक्षित परिचालन, स्टेशन, यार्ड व लाइन विस्तार की नई योजना बनेगी। रेल जीएम निरीक्षण को लेकर चक्रधरपुर मंडल में लंबित कार्यों को खत्म करने पर जोर है। जानकारी के अनुसार, रेल जीएम के समक्ष नए निर्माण की योजना रखी जाएगी। दूसरी ओर, चौथी लाइन का काम अन्य सेक्शन में शुरू करने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...