जमशेदपुर, मई 22 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल के 14 इंजीनियरिंग कर्मचारियों का तबादला एक से दूसरे सेक्शन में हुआ है। मंडल कार्मिक विभाग से तबादले की सूची सभी स्टेशनों और ब्रांच लाइन में भेजा गया है। तबादला सूची को चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता ने भी मंजूरी दे दी। इससे वर्षों से एक जगह काम करने वाले इंजीनियरिंग कर्मचारियों को दूसरे सेक्शन में जाना पड़ेगा। बताया जाता है कि, ब्रांच सेक्शन से मेन लाइन में आने वाले रेलकर्मियों में तबादला को लेकर उत्साह है। इधर, रेल मुख्यालय से सभी को तत्काल नए स्थान पर योगदान देने का आदेश हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...