जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग पर टाटानगर और चक्रधरपुर के बीच तीन जगह लाइन जाम करने वालों की तलाश में आरपीएफ की छापेमारी शुरू हो गई है। सीनी आरपीएफ पोस्ट से लाइन जाम करने के पांच नामजद आरोपियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए पोस्ट में बुलाया गया है, जबकि जाम के अन्य आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से जारी है। सूचना के अनुसार, लाइन जाम में शामिल सभी आरोपियों को आरपीएफ पहले नोटिस देगी। पोस्ट में नहीं आने वालों को रेलवे अदालत से वारंट लेकर गिरफ्तार करेगी। मालूम हो कि 20 सितंबर को कुड़मी समाज के सैकड़ों लोगों द्वारा गम्हरिया व सीनी में लाइन जाम करने के साथ कांड्रा में प्रयास किया गया था। इससे 24 घंटे से ज्यादा समय तक टाटानगर-चक्रधरपुर के बीच ट्रेन आवागमन बाधित था। लाइन जाम के कारण सौ से ज्यादा ट्रेनों के 25 हजार स...