जमशेदपुर, जून 28 -- चक्रधरपुर मंडल रिटायर रेल कर्मचारियों को अनुबंध पर बहाल करेगा, ताकि अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में रेलकर्मियों एवं उनके आश्रित को समय से सुविधा मिल सके। रेलवे के अनुसार, 2 लैब सुपरीटेंडेंट, 1 हेल्थ इंस्पेक्टर, 5 ड्रेसर, 11 नर्सिंग कर्मचारी और 1 फार्मासिस्ट की बहाली होनी है। रेलवे ने अनुबंध पर काम करने के इच्छुक रिटायर कर्मचारियों से 11 जुलाई तक आवेदन मांगा है। मालूम हो कि रेलवे के हर विभाग में क्षमता के अनुरूप कर्मचारी नहीं है। इससे अनुभवी कर्मचारियों को रेलवे फिर से अवसर दे रहा है। 20 जून को भी रेलवे बोर्ड से रिटायर कर्मचारियों को एक बार फिर अनुबंध के आधार पर सेवा में लेने का आदेश हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...