जमुई, अप्रैल 22 -- झाझा। निज संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्त्रधरपुर मंडल में दिनांक 21.04 से 26.04.2025 तक राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच छह दिवसीय एनआई कार्य प्रगति पर रहने के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है। आसनसोल के पीआरओ के अनुसार उक्त का ब्यौरा निम्नानुसार है। संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ: 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (दिनांक 21.04.2025 और 24.04.2025 को होने वाली यात्रा) हटिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी और वापसी में हटिया से ही प्रारंभ होगी। 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (दिनांक 23.04.2025 और 26.04.2025 को होने वाली यात्रा) हटिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी और वापसी में हटिया से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी। 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस की परिचालन सेव...