चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला में एनआई कार्य को लेकर 11 से 24 मई तक विभिन्न तिथियों में लाईन ब्लाक की तैयारी चल रही है। एनआई कार्य को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और री शिड्युल होकर चलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रद्द रहने वाली ट्रेनें राउरकेला झारसुगुड़ा मेमू(68029-68030)11 से 26 मई तक रद्द रहेगी। टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस(18109-18110) 11 से 17 मई तक रद्द रहेगी। राउरके ला-पुरी एक्सप्रेस(18125) और पुरी राउरकेला एक्सप्रेस(18126) क्रमश: 11, 13 और 16 मई तथा 12,14 और 17 मई को रद्द रहेगी। भुवनेश्वर राउरकेला भुवनेश्वर एक्सप्रेस(22840-22839) 12 एवं 14 ...