जमशेदपुर, जुलाई 19 -- चक्रधरपुर रेल मंडल स्थानीय लोगों को टिकट बुकिंग एजेंट बनने का एक और मौका दे रहा है। इस बार कोल्हान और ओडिशा क्षेत्र के 10 छोटे स्टेशनों पर एजेंटों की नियुक्ति की जा रही है। इनमें मुर्गामहादेव, झिंकपानी, गुवा और बहलदा जैसे ग्रामीण क्षेत्र के स्टेशन शामिल हैं। टिकट बिक्री के आधार पर बुकिंग एजेंट को 15 से 25 प्रतिशत तक कमीशन मिलेगा। बताया गया कि रेलवे बीते कई वर्षों से छोटे स्टेशनों पर यह व्यवस्था लागू कर रहा है, ताकि वहां यात्रियों को टिकट मिल सके। इधर, चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्थानों पर आरक्षित टिकट के लिए यात्री सेवा केंद्र भी खोले जा रहे हैं। हालांकि, बिरबांस स्टेशन पर पूर्व में एक बुकिंग एजेंट द्वारा युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आ चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...