जमशेदपुर, मार्च 17 -- टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के दर्जनों रेलकर्मियों का जल्द तबादला होगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार, तीन वर्षों से एक कार्यालय या स्टेशन पर नियुक्त रेलकर्मी का ताबादला जरूरी है। जानकार बताते हैं कि चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य विभाग में ऐसे 82 से अधिक रेलकर्मियों (वाणिज्य विभाग के बुकिंग व पार्सल क्लर्क, टिकट निरीक्षक एवं अन्य) की सूची बनी है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक सभी के तबादले का आदेश जारी होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, यात्री सुविधा से जुड़े अन्य विभागों के कर्मचारियों का भी तबादला होने की उम्मीद है। जानकार बताते हैं कि इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व परिचालन विभाग में भी दर्जनों रेलकर्मी हैं, जो वर्षों से विभिन्न स्टेशनों पर जमे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...