चक्रधरपुर, जुलाई 13 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर शहर में चोरों के सक्रिय गिरोह ने भगत सिंह चौक के समीप एनएच 75 ई के किनारे स्थित एक मोबाइल दुकान को चोरों ने निशाना बनाया।सेंध लगाकर दुकान में घुसकर चोरों ने करीबन दो से ढाई लाख रुपए कि कीमत मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिया। साथ ही काउंटर में रखे नगद रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार भगत सिंह चौक के समीप पलक सलूजा अपने घर के आगे ही मोबाइल की दुकान खोला है। शनिवार रात की रात 9 बजे वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया। रात में चोरों ने दुकान के ऊपर अल्बेस्टर सीट काटकर सेंध लगायी और अंदर घुस आये। चोरों ने तकरीबन दो से ढाई लाख कीमत के मोबाइल और कुछ नगदी पार कर दी। शनिवार की सुबह दस बजे पलक ने जब दुकान खोली तो सारा सा...