चक्रधरपुर, जुलाई 11 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे शहर के व्यवसायी एवं आम जनता में दहशत का मौहल हैं। बुधवार की रात्री चक्रधरपुर बंगाली टोला के पास एनएच 75 ई सड़क किनारे एक दुकान से अज्ञात चोरों ने एक लेडीज कॉर्नर में संधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। जानकारी के अनुसार अंश लेडीज कॉर्नर दुकान के मालिक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि बुधराम की रात उन्होंने रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा की दुकान का टीन शेड टूटा हुआ हैं। अंदर देखने पर पाया कि कैश काउंटर से लगभग 7 हजार रुपये नकद गायब हैं। सावन महीने को ध्यान में रखते हुए खरीदे गए कई सामान भी चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उन्हें कुल मिलाकर लगभग 30,000 रुपए का नुकसान हुआ ह...