चक्रधरपुर, जुलाई 11 -- चक्रधरपुर प्रखंड में 22 विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में संचालित हो रहा हैं। पिछले डेढ़ माह से चक्रधरपुर में रुक-रुक कर लगातार बारिश होने से जर्जर छत से पानी टपकने, प्लास्टर गिरने तथा छज्जों के गिरने के कई मामले सामने आये हैं। विभाग इन भवनों को लेकर गंभीर नहीं है। इस भवनों की सूची प्रखंड संसाधन केंद्र के माध्यम से जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपी गई है। इन विद्यालयों का भवन जर्जर : चक्रधरपुर के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गेड़ेडीह, मोराडीह, अढ़पाईढीपा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी मुड़ियादल, बाईसाई, डुईकासाई नीचे टोला, प्राथमिक विद्यालय पोटका बीएमसी उर्दू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नलिता, जोड़ों, प्राथमिक विद्यालय रेलवे हरिजन कालोनी, मध्य विद्यालय ऊंचीबिता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी शिमलाबाद, प्राथमिक विद्यालय सिलफोड़ी,...