चक्रधरपुर, नवम्बर 24 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के तीन पंचायत में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रखंड के चैनपुर, इटीहासा तथा गुलकेडा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां चैनपुर में अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, बीडीओ कांचन मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित होकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी और बीडीओ ने विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर काफी संख्या में कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...