चक्रधरपुर, जनवरी 10 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर प्रखण्ड के पदमपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कोटुवां गांव में माघे परब को लेकर ग्रामीण मुण्डा देवेंद्र हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गई। जिसमें माघे परब मानाने की तिथि और अतिथियों को आमंत्रित करने जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक सवर्मसम्मति से निर्णय लिया गया कि चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव को माघे पर्व में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जायेगा।साथ ही 23 फरवरी को मारांग माघे और 24 फरवरी को जातरा और 25 फरवरी को हार माघे करने का निर्णय लिया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, ग्रमीण मुंडा देवेंद्र हेम्ब्रम, सेलाय बोदरा (दियुरी)मोहनलाल होनहागा, बीरसिंह होनहागा,जयराम समाड, माना देव जामुदा, करम सिंह सोय,पातर बोदरा, शिवकिशोर हेंब्रम, मधुसूदन हासदा, राम होनहागा,...