चक्रधरपुर, दिसम्बर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने 70 फीसद से कम मैपिंग वाले बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में बीएलओ से पूछा गया कि मैपिंग में क्या दिक्कत आ रहा हैं उसके समाधान के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक में बताया गया कि जिन बीएलओ द्वारा अब तक मैपिंग का कार्य किया हैं उनका सत्यापन बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा किया जाएगा। चक्रधरपुर प्रखंड में 43 ऐसे बूथ हैं जहां 70 फीसद से कम मैपिंग हुआ हैं। इन बूथों पर मैपिंग की संख्या बढ़ाने के लिए बीएलओ को निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीपीआरओ मनोज तांती, रंजीता रवानी समेत काफी संख्या में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...