चक्रधरपुर, फरवरी 17 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच आवंटित वस्त्र वितरण किया गया। झारखंड सरकार की सोना सोबरन योजना के अंतर्गत शीघ्र ही चक्रधरपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के राशनकार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया जाएगा। चक्रधरपुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को प्रखंड कार्यालय चक्रधरपुर से साड़ी, धोती और लुंगी आवंटित की जा रही है। आवंटित वस्त्र राशन डीलर अपने पोषक क्षेत्र के कार्डधारियों को 20 रुपये में प्रदान करेंगे। 20 रुपये में साड़ी, धोती या लुंगी दिया जाएगा। लाभुक एक साड़ी के साथ धोती या लुंगी ले सकेंगे। धोती या लुंगी विकल्प है, जबकि साड़ी अनिवार्य है। चक्रधरपुर प्रखंड के नजीर सुजन मंडल ने बताया कि सोना सोबरन योजना अंतर्गत नगर परिष...