चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चक्रधरपुर के तत्वाधान में सुबह 7: 30 बजे से पोटका क्षेत्र - शिव मंदिर से, भट्टी साईं, हो साईं, नायक बस्ती, पोटका मेन रोड चर्च तक स्वच्छता अभियान की गई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं वितरण भी किया गया। जिसमें मुख्य रूप से टेरेंस साल्वाडोर, विनोद भगोरिया मनीष शर्मा ,दीपक सिंह ,सत्यजीत प्रधान, हिमांशु प्रधान, मंतोष प्रधान एचीवर इनवेरो कंपनी (घर-घर कचरा उठाओ गाड़ी) के रवि राव के साथ उनके कर्मचारी, पोटका क्षेत्र के गोपाल कुमार, विजय सिंहा, रोहित गोप, समाजसेवी सिकंदर जमुदा, शत्रुघ्न दास, जितेंद्र मुखी एवं और भी लोगों के उपस्थिति में स्वच्छता जागरूक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। अभियान के तहत देखा गया कि पोटका बस्ती क्षेत्र में काफी गंदगी है। बरसाती बीमार ,वायरल फीवर,मच्छरों से...