चक्रधरपुर, अक्टूबर 13 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर थाना पुलिस ने पत्नी ज्योति मोदी की हत्याकांड के आरोपी पति अजय लोहार को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने इसकी जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि चक्रधरपुर जीआरपी में वादी करण हेम्ब्रम पिता स्वर्गीय भागीरथी हेम्ब्रम रेलवे सब स्टेशन के पीचे रेलवे कॉलोनी के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया था कि आरोपी अजय लोहार (35) पिता रोथो लोहार गैंगखोली द्वारा अपनी पत्नी ज्योति मोदी (30) की शुक्रवार की रात्रि पीट पीट कर मरानसन अवस्था में कर दिया और उसे चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ले जाकर सुला दिया। साथ ही अपनी तीन साल बेटी को वहीं सुला दिया और खुद भी उसी कंबल पर सो गया। सुबह पांच बजे जब उठ कर देखा तो पाया कि उसकी पत्नी की ज्योति मोदी की ...