चक्रधरपुर, सितम्बर 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर पुलिस ने रविवार की भोर करीबन पौने पांच बजे थाना क्षेत्र के शांतिनगर के पास से अवैध बालु लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया हैं। तीनों ट्रैक्टरों को पुलिस ने थाना में रखा हैं। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से बालु का कारोबार कर रहे कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बालु का अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर पर अवैध बालु लोडकर खरीद-बिक्री करने हेतु सोनुवा रोड से चक्रधरपुर की ओर लाया जा रहा हैं। सूचना पर पुलिस दलबल के साथ सोनुवा रोड में गश्ती शुरु कर दिया। भोर करीबन पौने पांच बजे शांतिनगर के पास तीन ट्रैक्टर टॉली में बालु लोड किए तेजी से चालक ला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर को रोका। ट्रैक्टर रोकने के बाद चालक कूदकर भाग खड़े हुए।...