चक्रधरपुर, अप्रैल 29 -- चक्रधरपुर।सोमवार को गलती से मनोहरपुर क्षेत्र के मर्चेंट नेवी आह्लाद नंदन महतो के बदले यूपी के जौनपुर निवासी मर्चेंट नेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव मनोहरपुर पहुंच गया था। मनोहरपुर में आह्लाद का शव नहीं होने की बात पता चलने के बाद जिला प्रशासन ने यूपी के जौनपुर के युवक का शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के हाउस में रख कर उनके परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था। मंगलवार को सुबह उत्तर प्रदेश से मृतक शिवेंद्र प्रताप का शव लेने के लिए चक्रधरपुर पहुंचे उसके पिता संदीप कुमार सिंह और फूफा अजय प्रताप सिंह को कागजी प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद शव को सौंप दिया गया। आज शव को चक्रधरपुर एसडीएम श्रूति राजलक्ष्मी, सीओ एस के सिन्हा सहित चक्रधरपुर नगपालिका के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिवेंद्र कुमार सिंह का शव उनके परिजन को स...