चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों का तीव्र गति से विकास किया जा रहा है। इस कड़ी में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए अंडरग्राउंड बिजली पाइप पर बल दिया जा रहा है। इसके लिए पूरे स्टेशन परिसर को अंडरग्राउंड विद्युत सिग्नल संयोग किया जायेगा। बुधवार को सामग्री विभाग के अंतर्गत भारी मात्रा में अंडरग्राउंड विद्युत कनेक्शन के लिए पाइप चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचा। एक बड़े मालवाहक ट्रक के माध्यम लंबे लंबे गोलाकार पाइप के दर्जनों बंडल मंडल सामग्री विभाग के अधीन उतारा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...