चक्रधरपुर, मई 9 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर नगर परिषद में गुरुवार से शहर के तीन दिवसीय ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन कैंप शुरू हो गया है। उक्त जानकारी ई-रिक्शा संघ के अध्यक्ष शकील खान ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ई-रिक्शा चालकों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई थी। इसमें ई रिक्शा चालकों के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाईसेंस सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी। इसके बाद नगर परिषद द्वारा गुरुवार से तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शहर के ई रिक्शा चालकों को कैंप का लाभ उठाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...