चक्रधरपुर, फरवरी 11 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के नये भवन में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने नगर परिषद के 60 सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान सफाई कर्मचारियों की बीपी, शूगर, दांत, नेत्र जांच, कैसर स्क्रीनिंग आदि की जांच की गई। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अंशुमन शर्मा ने बताया कि चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच के लिए कहा गया था। जिसके आलोक में अस्पताल के नये भवन में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जांच कर आवश्यक दवाईयां दी गई। साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों को कई सलाह भी दिए गए। शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...