चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। राज्य नोडल पदाधिकारी आरकेएसके, एनएचएम झारखंड तथा जेसीईआरटी के सहायक निदेशक के निर्देश पर चक्रधरपुर के 19 चयनित विद्यालयों में बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता एवं संवेदनशीलता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान इन विद्यालयों में बच्चों में सुरक्षा, समान अधिकार और स्वस्थ्य व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बाल सुरक्षा, लैंगिक समानता, हिंसा की रोकथाम, किशोर स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन तथा क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। कई विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विशेष सत्र लेकर बाल सुरक्षा के दिशा-निर्देश, पोक्सो अधिनियम और हेल्पलाइ...