चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- चक्रधरपुर। झारखंड सरकार के निर्देश से सरकारी व पारा शिक्षकों का टीएनए परीक्षा चक्रधरपुर मारवाड़ी प्लस टू स्कूल में आयोजित हुआ। पहली पाली में कुल 55 शिक्षकों ने टीएनए की परीक्षा दी। पहली पाली में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंजना पाण्डेय ने परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा दो चरणों में सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित हुआ। वहीं दूसरी पाली में 130 शिक्षकों में से 129 शिक्षकों ने परीक्षा दिया। दूसरे दिन कुल 184 शिक्षकों ने टीएनए का परीक्षा दिया। मौके पर बीपीओ पवन कुमार सिंह, अनिल प्रजापति समेत सीआरपी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...