चक्रधरपुर, मई 28 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के लोको कालोनी में शीतला माता पूजा पूरे विधि-विधान से शुरू हो गयी है। इसी क्रम में बुधवार को माता शीतला पूजा की घट यात्रा निकाली गयी। यह घट यात्रा रेलवे के पंचमोड़ स्थित बालाजी मंदिर के समीप तालाब के सामने से निकली। इससे पहले पुजारी ने हल्दी से माता शीतला की प्रतिमा का निर्माण किया। इसके बाद पूरे विधि-विधान से मंत्र उच्चारण के बीच माता शीतला की आराधना कर पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद भक्तों ने मां शीतला को सिर पर लेकर रेलवे क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान माता का यात्रा आर ई कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय, इस्ट कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, डीआरएम कार्यालय होते हुए लोको कॉलोनी शीतला मंदिर पहुंचा। इस दौरान माता की प्रतिमा से बची हल्दी को भक्त एक-दूसरे को लगाते है और उसे पूरे रास्ते बांटते हुए चल...