चक्रधरपुर, जनवरी 2 -- झारखंड कैबिनेट से पेसा अधिनियम नियमावली पारित होने के बाद चक्रधरपुर के पोटका स्थित संथाल बस्ती में पेसा अधिनियम नियमावली के तहत पहली ग्रामसभा शुक्रवार को आयोजित हुई। ग्रामसभा में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य रूप से उपस्थित रही। लांगो माझी की अध्यक्षता में संपन्न ग्रामसभा में संविधान के अनुच्छेद 243 जेड सी का हवाला देते हुए वार्ड संख्या-21 एवं 22 के पोटका एवं इचिंडा समेत 27 गांवों को नगर परिषद क्षेत्र से बाहर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा शमशान घाट तक जाने के लिए सड़क निर्माण, सिंचाई के लिए डीप बोरिंग, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं पोटका संथाल बस्ती में सड़क मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया। ग्रामसभा में उपस्थित सांसद जोबा माझी ने ग्रामसभा में पारित सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की। सांसद जोबा माझी ...