चक्रधरपुर, जून 4 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर के पुराना बस्ती स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा की तैयारियां शुरु हो गई है। इसके लिए रथ का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। चक्रधरपुर के पुराना बस्ती में सदियों से रथयात्रा मनाई जाती है। यहां पोड़ाहाट के राजा अर्जुन सिंह द्वारा भगवान जगन्नाथ का पूजा की जाती थी। लेकिन 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी गिरफ्तारी से पूर्व उन्होंने भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा पुराना बस्ती के मिश्रा परिवार को सौंप दी थी। इसके बाद से ही मिश्रा परिवार द्वारा रथयात्रा का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...