चक्रधरपुर, जुलाई 24 -- चक्रधरपुर।पवन चौक में शनिदेव महाराज जी की मंदिर में गुरुवार को शनिदेव महाराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । शनिचरा गली में अवस्थित मंदिर में शनिदेव महाराज जी के जन्म उत्सव पर सुबह आरती एवं भोग लगाया गया। इसी तरह दिनभर भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए लगी रही। संध्या का कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पंडित पप्पी जोशी ने बताया कि शनि देव महाराज जी के जन्म उत्सव पर शाम 7:00 बजे आरती भोग के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। शनि देव महाराज जी के भक्तों से और शहरवासियों से अपील है कि वे इस भंडारा कार्यक्रम में पहुंचकर दर्शन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...