चक्रधरपुर, दिसम्बर 2 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर पी डब्ल्यु आई सनातन साहू की जगह पर नए पी डब्ल्युआई के पद पर विनोद कुमार सोरेन से पदभार ग्रहण किया। इसके पहले वे चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी में सेवा प्रदान कर रहे थे। नए पीडब्ल्यु आई सोरेन का ट्रेक मेंटेनर यूनियन की ओर से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। श्री सोरेन ने ट्रेक मैंटेनरों की छोटी से छोटी और वृहद समस्याओं का यथा शीघ्र निदान किया जाएगा। खास कर कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग का भत्ता, प्रत्येक महीना भुगतान करने पर जोर देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य रुप से चांद मोहम्मद, मोहम्मद ईंमतियाज, मोहम्मद गुलजार, सिरियल वनाफ्टनस, रमेश चौहान, डीएल एन राव, बी शंकर पटनायक, गोविंद प्रधान, महावीर प्रधान, राकेश मिंज, मधु सुधंग नाग, गमेश लाल एस के हनीफ, विजन चटर्जी, प्रताफ मल्लिक सहित बड़ी संख्या में रेल...