चक्रधरपुर, जून 23 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के नए मंडल वाणिज्य प्रबंधक (लदान) दीपक कुमार मुर्मू सोमवार को पदभार ग्रहण किया। दीपक कुमार ने चक्रधरपुर में वाणिज्य प्रबंधक के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेल मंडल एक महत्वपूर्व लोडिंग रेल मंडल हैं। यहां के के लक्ष्य को पूरा करने के साथ साथ इसको और बेहतर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कर्मचारियों से आग्रह किया है कि अपने कार्य को ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूरा करें और चक्रधरपुर मंडल को एक बेहतर मंडल बनाकर देश का नाम रोशन करें। दीपक कुमार मुर्मू नॉर्दन फ्रंट रेलवे गुवाहाटी में एस टी एम गुड्स के तौर पर कार्यरत थे। मुर्मू को एओएम और एआरएम् के कार्य का भी बेहतर और लंबा अनुभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...