चक्रधरपुर, नवम्बर 27 -- चक्रधरपुर के रंगकर्मी, साहित्यकार और कथावाचक दिनकर शर्मा आगामी 30 नवंबर को पश्चिम बंगाल के समोमोन बालुरघाट सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रस्तुति देगे। दिनकर शर्मा सि कार्यक्रम में साहित्यिक कृतियों प्रेमचंद की बड़े भाई साहब और कारेल चापेक की टिकटों का संग्रह का मंचन प्रस्तुत करेंगे। प्रेमचंद की बड़े भाई साहब में भाइयों के आपसी रिश्तों, अनुशासन, मासूमियत और संवेदनात्मक गहराई को बेहद सरल और प्रभावशाली ढंग से उकेरती है। वहीं कारेल चापेक की टिकटों का संग्रह एक साधारण व्यक्ति के भीतर पनपे संदेह, उससे उपजे व्यक्तित्व परिवर्तन और अंतत: आत्मस्वीकार की यात्रा को दर्शाती है। कहानी का अंत पात्र के चर्च पहुँचकर प्रायश्चित की कोशिश के साथ उसकी मानवीय जटिलताओं को उजागर करता है।...