जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। एडवांस लेकर जमा नहीं करने वाले चार इंजीनियरों और एक लेखापाल से वसूली को लेकर जलपथ प्रमंडल संख्या-1, चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता ने नोटिस जारी किया है। इन चारों से 30 दिनों के अंदर असमायोजित राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना विज्ञापन के रूप में प्रकाशित कराया है। सहायक अभियंता ज्योतिन्द्र कुमार पर 251 रुपए, सहायक अभियंता राजकेश्वर राम पर 8253, यांत्रिक के सहायक अभियंता कालीचरण पर 66429, कनीय अभियंता नरेन्द्र कुमार सिंह पर 8950 और लेखापाल प्रभाष चंद्र दुबे 14,000 रुपए अग्रिम लेने का आरोप है जो रोकड़ बही में उनके नाम के सामने दर्ज है और वर्षों से असमायोजित चल रही है। इसी के कारण यह नोटिस जारी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...