चक्रधरपुर, अप्रैल 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर के पुरानी बस्ती में हुए मनबोध सहर की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी भवानी साहू ने गुरूवार को एसडीजेएम कोर्ट चक्रधरपुर में आत्मसमर्पण कर दिया है। भवानी साहू को न्यायलय ने जेल भेज दिया है। बता दे कि 26 मार्च बुधवार को चक्रधरपुर के पुराना में मनबोध सहर की गोली मार कर हत्या करने के बाद भवानी साहू फरार हो गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए चक्रधरपुर पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही थी और पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी किया था। इधर पुलिस छापामारी कर रही थी, इसी बीच गुरुवार को मुख्य आरोपी भवानी साहू ने पोड़ाहाट एसडीजेएम कोर्ट में आत्मसर्म्पण कर दिया। इधर चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा ही की चक्रधरपुर पुलिस बहुत जल्द भवानी साहू को रिमांड पर लेगी और हत्याकांड से जुड़े ठोस साबुत...