चक्रधरपुर, मार्च 2 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री पंचायत में दर्जनों चापाकल खराब होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है । जानकारी के अनुसार लगतार बढ़ते तापमान के कारण कई चापाकल खराब हो गया है। जिससे ग्रमीणों को पानी के लिए किल्लत हो गई है। पानी के किल्लत होने से ग्रमीण दूसरे टोले पर आश्रित है। दूसरे टोले में जाकर ग्रामीण चापाकल या सोलर जलमीनार से पानी भरकर ला रहे हैं। जिससे ग्रामीणों की प्यास बुझ रही है। वहीं खराब चापाकल की मरम्मत पेयजल एव स्वच्छता विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिस कारण ग्रामीणों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...