चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- चक्रधरपुर । बिहार के पटना बिहटा एवं नालंदा बख्तियारपुर हरनौथ शूटिंग जोन में आयोजित हुए 9 वां ईस्ट जोन शूटिंग स्पर्धा में चक्रधरपुर रेल मंडल के राइफल शूटिंग खिलाड़ी सह ओ एस(बीडीओ) एस एस ई वर्क्स अरिंदम बोस ने एयर पिस्तौल स्पर्धा के 10 मीटर मास्टर मेन व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले नेशनल शूटिंग स्पर्धा 2025 के लिए चक्रधरपुर रेलवे जोन का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुन लिए गए है। 25 एम फायर स्पोर्ट्स पिस्टल एन-मेन मास्टर= एमक्यूएस अरिंदम बोस सितंबर प्रथम सप्ताह रांची में आयोजित हुए राष्ट्रीय शूटिंग स्पर्धा में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल कर चुके हैं। शुक्रवार शाम को सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद के सानिध्य में अरिंदम बोस चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिय...