सराईकेला, अक्टूबर 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत भवन में आंगनबाड़ी सेविका चयन किया गया। सेविका चयन ओबीसी वर्ग के लिया हुआ। जहां दो आवेदन प्राप्त हुआ। जहां ज्यादा अंक चांदनी मंडल ने 30 अंक प्राप्त किया। जहां उन्हें आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन किया गया।जबकि नेहा मंडल को 21 अंक प्राप्त हुआ। मौके पर बाल विकास पदाधिकारी बिमला देवी, मुखिया मीरा हंसदा, महिला पर्यवेक्षका शकुंतला सिंकू, कूपा हंसदा, पूर्व मुखिया संजय हांसदा, को दयानिधि मंडल, कर ओड़िआ स्कूल की प्रार्थना अध्यापिका शीला कुमारी, पंचायत समिति सदस्य किशोर ज्योतिषी, गणेश मंडल, प्रतीक मंडल, मुक्ता मंडल, कृष्णा मंडल, हेमा मंडल, झरना मंडल, अनीता मंडल, रंजीता मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...